Home » राजस्थान » छत तोड़कर बैंक में घुसे चोर:कटर से सरिए काटे; लॉकर तोड़े, कीमती सामान चुराया

छत तोड़कर बैंक में घुसे चोर:कटर से सरिए काटे; लॉकर तोड़े, कीमती सामान चुराया

अजमेर में बैंक ऑफ बड़ौदा में चोर छत तोड़कर अंदर घुस गए। फिर लॉकर रूम को निशाना बनाया। कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान चुरा लिया।

छत को तोड़ने और सरिये काटने के लिए कटर व मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है। छत पर कटर और अन्य सामान भी पड़ा मिला है। घटना जिले के सावर ब्रांच की है।

सूचना पर सावर थाना पुलिस और केकड़ी सीओ हर्षित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। FSL टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए।

केकड़ी एडिशनल एसपी राजेश मील ने बताया- किन लॉकर से क्या चोरी हुआ है, इसका पता किया जा रहा है। यह वारदात बड़ी गैंग का काम है। मशीनरी तक मौके पर छोड़ गए। पुलिस जांच कर रही है। घटना शनिवार या रविवार रात की हो सकती है।

वारदात करने के बाद चोर कटर और अन्य सामान मौके पर छोड़ गए।
वारदात करने के बाद चोर कटर और अन्य सामान मौके पर छोड़ गए।

पहले छत को तोड़ा, फिर सरियों को काटा सावर के मुख्य चौराहे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में सोमवार सुबह जब बैंककर्मी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला।

चोरों ने पहले छत को तोड़ा। इसके बाद छत के सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा। फिर लॉकर रूम में प्रवेश किया। चोरों ने कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया है।

हालांकि बैंक में रखा कैश पूरी तरह सुरक्षित है। टूटे हुए लॉकर में कितना सोना-चांदी या अन्य कीमती सामान था, इसका सही अंदाजा लॉकर होल्डर्स के आने के बाद ही लग सकेगा।

वहीं, बैंक मैनेजमेंट ने संबंधित ग्राहकों को सूचना दे दी है, ताकि उनके आने पर वास्तविक चोरी का पता चल सके।

घटना की जानकारी मिलने पर जांच करते बैंक अधिकारी।
घटना की जानकारी मिलने पर जांच करते बैंक अधिकारी।

दो दिन छुट्टी के दौरान वारदात होने का शक पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके। माना जा रहा है कि चोरों ने इस वारदात के लिए शनिवार या रविवार की रात को चुना, क्योंकि इन दोनों दिन बैंक की छुट्‌टी (अवकाश) थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

जिला प्रशासन, डीग के तत्वावधान में कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति