Home » राजस्थान » पाली में चोरी में शामिल 3 सगे भाई गिरफ्तार:नशे की लत में कार और लेपटॉप चुराए थे, CCTV से पकड़े गए

पाली में चोरी में शामिल 3 सगे भाई गिरफ्तार:नशे की लत में कार और लेपटॉप चुराए थे, CCTV से पकड़े गए

पाली पुलिस ने सुमेरपुर क्षेत्र में कार, लैपटॉप और नकदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 3 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और नकबजनी की वारदात कर रहे थे। CCTV फुटेज के आधार पर पहचान कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और चोरी गया सामान बरामद किया।

सीओ सुमेरपुर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फालना पांचवाड़ा निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह ने सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दी थी।

रिपोर्ट में बताया गया कि 17 जनवरी की रात को सुमेरपुर के गायत्री नगर स्थित उनके मकान के बाहर खड़ी कार को कोई चोरी कर ले गया। कार में रखा लैपटॉप और 12 हजार रुपए नकद भी चोरी हो गए थे।

CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान

मामले की गंभीरता को देखते हुए सुमेरपुर थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खिंची के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले।

फुटेज के आधार पर सिरोही जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र के संतोष नगर निवासी तीन संदिग्धों की पहचान की गई।

तीनों सगे भाई निकले आरोपी

पुलिस ने पूछताछ के लिए 30 साल के हिस्ट्रीशीटर असलम पुत्र ताहिर, उसके छोटे भाई 24 साल के अरबाज और 22 साल के सोयल को थाने लाया।

पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी गई कार और नकदी बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई कार, लैपटॉप और 12 हजार रुपए नकद बरामद कर लिए हैं।

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी पहले रैकी करते थे और फिर मौका देखकर चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे।

पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी असलम के खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं। उसके भाई अरबाज के खिलाफ 12 और सोयल के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तीनों लंबे समय से चोरी और नकबजनी की गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

नशे की लत बना वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों भाइयों ने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातें शुरू की थीं।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

जिला प्रशासन, डीग के तत्वावधान में कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति