Home » राजस्थान » जोधपुर में तेज आवाज निकालने वाली 40 बुलेट सीज:साइलैंसर को बदलकर तोड़ रहे नियम, रुकवाकर चैक की जा रही मोटरसाइकिल

जोधपुर में तेज आवाज निकालने वाली 40 बुलेट सीज:साइलैंसर को बदलकर तोड़ रहे नियम, रुकवाकर चैक की जा रही मोटरसाइकिल

जोधपुर में बुलेट को मोडिफाई करवाकर नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में ADCP शालिनी राज की टीम ने 40 मोडिफाई बुलेट साइलैंसर जब्त किए। कार्रवाई में ASI शिवलाल की भी भूमिका रही।

दरअसल, शहर में नियम तोड़कर बुलेट चलाने वाले लोग साइलेंसर को मोडिफाई करवाकर तेज आवाज निकालते हैं। इसके चलते आम वाहन चालकों को असुविधा होती है। ऐसे में पुलिस की ओर से इन बुलेट चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर बुलेट वाहन चालकों को रुकवाकर उनके वाहनों को चैक करवाया जा रहा है। इसके मोडिफाई पाए जाने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बीती रात से लेकर आज शाम तक पुलिस ने 40 मोडिफाई बुलेट को जब्त किया।

एडीसीपी शालिनी राज ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा- वो यातायात नियमों की पालना करें। नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार