Home » राजस्थान » हनुमानगढ़ के रावतसर में स्लीपर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर मेगा हाईवे पर चक 29 डीडब्ल्यूडी के पास हादसा,24 लोग हुए घायल

हनुमानगढ़ के रावतसर में स्लीपर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर मेगा हाईवे पर चक 29 डीडब्ल्यूडी के पास हादसा,24 लोग हुए घायल

रावतसर क्षेत्र में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया।मेगा हाईवे पर चक 29 डीडब्ल्यूडी के पास जयपुर से आ रही एक स्लीपर बस और सामने से आ रहे ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण दोनों वाहन टकरा गए।

इस हादसे में बस में सवार लगभग 24 यात्री घायल हो गए।ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया,जिसे ग्रामीणों, समाजसेवियों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।सूचना मिलने पर रावतसर थाना पुलिस,एम्बुलेंस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

2 घायल गंभीर,जिला अस्पताल रेफर

सभी घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से रावतसर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया,जहां राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उपचार शुरू किया।चिकित्सकों ने बताया कि 2 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है,जबकि अन्य घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

क्रेन से हटाए दुर्घटनाग्रस्त वाहन

हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।इसी दौरान,जाम में खड़े एक डंपर ट्रक से राजस्थान रोडवेज की एक बस पीछे से टकरा गई,जिससे यातायात व्यवस्था और बिगड़ गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और काफी प्रयासों के बाद यातायात को सुचारु किया।

रावतसर थाना प्रभारी ईश्वरानंद ने बताया कि घटनास्थल पर यातायात बहाल करवाया जा रहा है और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।उन्होंने यह भी बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह लोग हुए घायल

प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों में मांगीलाल पुत्र भजनलाल बिश्नोई,रामचंद्र पुत्र भागीरथ, सुखविंदर सिंह पुत्र रमेश कुमार यादव निवासी लंबी पंजाब,लालचंद पुत्र जोगाराम निवासी अयालकी,विनोद कुमार पुत्र बनवारी लाल,कुमार नंदराम की ढाणी,अनिल कुमार पुत्र बृजलाल गढ़वाल निवासी चंदेरी,बड़ी मनोहरी पत्नी रामकिशन कुमार निवासी बकर का,रानी देवी पत्नी लालचंद कुमार निवासी भुकुर का,सावित्री पत्नी मनीराम कुमार निवासी भुकुर का,रुकमा देवी पत्नी सुल्तान कुमार निवासी अरोड़ा वाली,ओमप्रकाश पुत्र कृष्णदास स्वामी निवासी धनसर,शिवरतन पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी नोखा,दीपक कुमार पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी बिहार हाल राणासर फैक्ट्री,राजकुमारी पत्नी सुभाष निवासी उदयपुर,विमल पाटनी,लीलूराम नाई निवासी धनसर,इंद्राज पुत्र खिराज सिंह गोस्वामी निवासी कालासर,चंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी अमरपुरा जाटान सूरतगढ़,राजूराम पुत्र त्रिलोकराम निवासी ललिता,गौरव पाठक पुत्र चंद्रकांत पाठक निवासी उदयपुर, राधेश्याम पुत्र परसराम निवासी पल्लू तथा मोहित पुत्र रूपचंद निवासी रामसिंहनगर शामिल हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार