Home » राजस्थान » जयपुर-विदेशी पर्यटकों से भरी ट्रेन लोहे के टुकड़ों से टकराई:महाराजा एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश, लग्जरी ट्रेन ट्रिप कर लौटी थी

जयपुर-विदेशी पर्यटकों से भरी ट्रेन लोहे के टुकड़ों से टकराई:महाराजा एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश, लग्जरी ट्रेन ट्रिप कर लौटी थी

जयपुर में विदेशी पर्यटकों से भरी महाराजा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे की एंगल रख दिए थे। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शिवदासपुरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार रात 11 बजे महात्मा गांधी हॉस्पिटल स्थित रेलवे फाटक के पास की है। ट्रेन सवाईमाधोपुर से शाम 6 बजे रवाना होकर दुर्गापुरा आ रही थी। ट्रेन 35 मिनट तक रुकी रही।

महात्मा गांधी हॉस्पिटल स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर लोहे का एंगल रखा गया था।
महात्मा गांधी हॉस्पिटल स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर लोहे का एंगल रखा गया था।

4 से 5 लोहे के एंगलों से महाराजा ट्रेन का इंजन टकराया

आरपीएफ सीनियर डीएससी ओंकार सिंह ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के लिए चलाई जा रही 00240 महाराजा एक्सप्रेस सोमवार रात 11.02 बजे सवाईमाधोपुर से जयपुर जा रही थी।

इस दौरान सांगानेर-शिवदासपुरा स्टेशन के बीच 4 से 5 लोहे के एंगलों से ट्रेन का इंजन टकरा गया। इस दौरान लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम डॉग स्क्वॉयड और स्पेशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पटरी से एंगलों को हटाया गया। एंगल पर सिमेंट के ब्लॉक लगे थे। अगर ट्रेन स्पीड में इससे टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएससी ओंकार ने बताया- कि हमने शिवदासपुरा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जानबूझकर ट्रेन को डिरेल-मेंट करने की साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है, जैसे कोई नशेड़ी लोहे के एंगल को पटरी पर लेकर आ गए।

लोहे के एंगल दिखाते पुलिस अधिकारी।
लोहे के एंगल दिखाते पुलिस अधिकारी।

कन्क्रीट ब्लॉक के कारण एंगल को तोड़ने के लिए ले गए पटरी पर

ओंकार सिंह ने बताया कि कन्क्रीट ब्लॉक के कारण वह भारी रहा होगा। इसलिए उसे तोड़ने के लिए पटरी पर रखा होगा। दो ब्लॉक को तोड़ा भी गया है।

ऐसे में हो सकता है कि उसी समय ट्रेन आ गई और वो उसे वहीं छोड़कर भाग गए। हम इस मामले का हर एंगल से जांच कर रहे हैं। इसमें स्थानीय थाने की भी मदद ली जा रही है।

लग्जरी ट्रेन में 21 विदेशी पर्यटक थे मौजूद

यह ट्रेन दिल्ली से आगरा होते हुए सवाईमाधोपुर से जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन आ रही थी। 23 कोच वाले इस लग्जरी ट्रेन में 21 विदेशी पर्यटक समेत कई ट्रेन के कर्मचारी मौजूद थे।

यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली तीन दिन की ट्रिप पर सवाईमाधोपुर से शाम 6 बजे रवाना होकर दुर्गापुरा आ रही थी। इस दौरान लगभग रात 11 बजे इस ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रैक पर ट्रेन 35 मिनट तक रुकी रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार