राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भू-जल विभाग में तकनीकी सहायक -भू-भौतिकी के 3 पदों पर भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों की पात्रता जांच का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
परीक्षा अंतर्गत आयोग द्वारा 22 दिसंबर 2025 को जारी विचारित सूची में सम्मिलित 8 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से 28 जनवरी 2026 को प्रातः कालीन सत्र में आयोग कार्यालय में आयोजित की जाएगी। संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना काउंसलिंग पत्र और विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां पूर्ण रूप से भरकर, उसके साथ 50 रुपये के ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद, शैक्षणिक योग्यता, जाति, एवं मूल-निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करें। पात्रता जांच के समय अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।






