Home » राजस्थान » राजीविका एवं एमएनआईटी जयपुर के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

राजीविका एवं एमएनआईटी जयपुर के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) एवं मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर के मध्य आगामी वर्ष में विभिन्न सर्वेक्षण एवं अध्ययन कार्यों के निष्पादन हेतु मंगलवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस एमओयू का उद्देश्य राजीविका की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी मूल्यांकन, अध्ययन एवं शोध कार्यों को सुदृढ़ करने हेतु अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी नीतिगत निर्णयों की गुणवत्ता बढ़ाने, कार्यक्रमों की संरचना में सुधार तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगी।

एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के अवसर पर राजीविका की ओर से नेहा गिरि, राज्य मिशन निदेशक तथा एमएनआईटी की ओर से डॉ. प्रियंका हरजूले, सहायक प्रोफेसर उपस्थित रहीं। यह सहयोग अकादमिक विशेषज्ञता एवं जमीनी अनुभवों के समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
एमएनआईटी के साथ यह साझेदारी राजीविका के तथ्यपरक, परिणामोन्मुखी एवं साक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करेगी, जिससे राज्य में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए सतत एवं प्रभावी आजीविका अवसर सुनिश्चित किए जा सकेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार