Home » राजस्थान » राजस्थान में कोहरे के कारण एम्बुलेंस टकराई, मरीज की मौत:चार वाहनों की भिड़ंत में 10 से ज्यादा घायल, आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

राजस्थान में कोहरे के कारण एम्बुलेंस टकराई, मरीज की मौत:चार वाहनों की भिड़ंत में 10 से ज्यादा घायल, आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

राजस्थान में आज भी घने कोहरे का असर है। सीकर जिले में बुधवार सुबह धुंध के कारण चार बस-ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसके बाद और गाड़ियां बस से टकरा गईं। हादसे में 10 लोग घायल हो गए।

चूरू में भी एम्बुलेंस के एक्सीडेंट में एक मरीज की मौत हो गई।वहीं, राजस्थान में आज से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने से 22 जनवरी को 6 और 23 जनवरी को 10 जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर होने की संभावना जताई है, जबकि पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है।

सीकर के फतेहपुर में वाहनों के टक्कर में लोक परिवहन बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कई पैसेंजर्स भी घायल हुए हैं।
सीकर के फतेहपुर में वाहनों के टक्कर में लोक परिवहन बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कई पैसेंजर्स भी घायल हुए हैं।

ट्रक से एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर

आज भी घने के कोहरे के कारण शेखावाटी सहित एनसीआर वाले एरिया में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। कोहरे के कारण फतेहपुर (सीकर) थाना क्षेत्र के हरसावा गांव में ट्रक, बस सहित चार गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं।

इनमें से तीन को सीकर के सरकारी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है। वहीं, चूरू के श्योपुरा गांव में एक एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर हो गई।

हादसे में जींद के रहने वाले अशोक की मौत हो गई। मरीज अशोक को एम्बुलेंस से सादुलपुर के सरकारी हॉस्पिटल से हिसार रेफर किया गया था।

चूरू के सादुलपुर में हुए एक्सीडेंट में तीन लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
चूरू के सादुलपुर में हुए एक्सीडेंट में तीन लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

कोहरे से गिरा पारा, सर्दी बढ़ी

पिछले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा रहा। इस कारण मंगलवार को जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा, अलवर में तापमान गिरा।

जयपुर को छोड़कर इन शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। कल सबसे ज्यादा ठंडा इलाका पाली का एरिया रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार