पुलिस थाना सांगानेर ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सांगानेर में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें बताया था कि 10 जनवरी को शाम करीब 6 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम कुशाग्र बताते हुए कपड़ा खरीदने की बात कही और कपड़ा देखने के लिए उसे बुलाया।
पीड़ित ने आरोपी को इटरनल हॉस्पिटल के सामने स्थित अपनी दुकान पर आने को कहा। कुछ देर बाद एक कार में सवार चार युवक वहां पहुंचे और फोन कर पीड़ित को गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद पीड़ित के पास करीब 5 लाख रुपए नकद से भरा बैग था।
चलती गाड़ी में मारपीट, पिस्टल दिखाकर लूट
डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि जैसे ही गाड़ी सांगानेर पुलिया के आगे पहुंची, आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट शुरू कर दी और पिस्टल दिखाकर डराया। इसके बाद रुपए से भरा बैग छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी, तकनीकी साक्ष्य और खुफिया सूचना से गिरफ्तारी
गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। प्रारंभिक तौर पर कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण और आपराधिक सूचनाओं का संकलन किया। इसके बाद मामले में वांछित आरोपी चिंरजी लाल मीणा ( 25 साल) पुत्र मोहन लाल मीणा, निवासी रूपपुरा, थाना शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।






