उदयपुर में 27 सवारियों से भरी जीप बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 17 लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार दोपहर 12:30 बजे कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी में हुआ।
जानकारी के अनुसार, बिलवन से कोटड़ा की ओर जा रही जीप का चढ़ाई के दौरान अचानक ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने जीप को काबू में करने की पूरी कोशिश की। लेकिन जीप सड़क से उतरकर सीधे लगभग 60 फीट गहरी खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोटड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को कोटड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को उदयपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे में कालू (25) पिता नरसा गरासिया, रेशमी (35) पति वख्ता गरासिया और सुरेश (8) पिता रोशन गरासिया की मौत हो गई। शव कोटड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं।
देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS…


हादसे में ये हुए घायल कालू (26) पिता नाना गमार, बदी (16) पति पिका गरासिया, शकु (25) पति फेगो गमार, उदा (25) पिता धुलाराम गरासिया, सोवन (30) पिता वीरमा गरासिया, पिंटू (13) पिता मोगा गमार, सीता (18) पति वेहता, लाला (35) पिता नाथाराम गरासिया, लुकिया (45) पिता वीरमा गरासिया, केसा (32) पिता अणदा गरासिया, सुंदर (13) पिता गोरका गरासिया, पेमा (30) पिता अणदा, अनिल (2) पिता शंभु, मेवा (30) पति पेमा, रोशन (10) पिता मोहा, मोदनी (30) पति गोवा, रेखा (26) पति रोशन।
ज्यादातर लोग मांडवा थाना क्षेत्र के मालदर गांव के रहने वाले हैं।
कोटड़ा में चलती हैं ओवरलोड जीप कोटड़ा राजस्थान का आदिवासी इलाका है। इस इलाके में 120 से अधिक जीपें चलती हैं, जो अक्सर ओवरलोड होती हैं। इस जीप में भी क्षमता से ज्यादा 27 सवारियां बैठी थी।






