Home » राजस्थान » किन्नर गुरु मुन्नी बाई के मकान में लगी भीषण आग:लाखों का सामान जलकर खाक; 6 दमकलों ने पाया आग पर काबू

किन्नर गुरु मुन्नी बाई के मकान में लगी भीषण आग:लाखों का सामान जलकर खाक; 6 दमकलों ने पाया आग पर काबू

राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित बी-249, महंतों की बगीची में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब किन्नर गुरु मुन्नी बाई के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि मकान के अंदर रखा लगभग सारा घरेलू और कीमती सामान जलकर खाक हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़े, बेड, एयर कंडीशनर (एसी), गहने और नकदी पूरी तरह नष्ट हो गए। हालांकि, आग लगने के समय मकान के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घर खाली होने से टली बड़ी अनहोनी

बताया जा रहा है कि किन्नर गुरु मुन्नी बाई अपने साथियों के साथ अपने रोज़मर्रा के कार्यक्रम के तहत बधाई मांगने के लिए बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान मकान में अचानक आग लग गई। कुछ समय बाद पड़ोसियों ने मकान से घना धुआं निकलता देखा, जिसके बाद तुरंत मुन्नी बाई को फोन कर घटना की सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही मुन्नी बाई मौके पर पहुंचीं। जब उन्होंने मकान का गेट खोला तो देखा कि घर के अंदर आग विकराल रूप ले चुकी थी और पूरा मकान धुएं से भर चुका था।

आग की चपेट के बावजूद बचे पांच सौ के नोटों की गड्डी और गहने।
आग की चपेट के बावजूद बचे पांच सौ के नोटों की गड्डी और गहने।

छह दमकलों ने पाया आग पर काबू

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास के मकानों तक फैलने से रोक लिया गया।

सिलेंडर ब्लास्ट का खतरा, इलाके में मची दहशत

मकान के अंदर तीन घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए थे। दमकल विभाग के अनुसार यदि आग इन सिलेंडरों तक पहुंच जाती और ब्लास्ट हो जाता, तो पूरे इलाके में भारी अफरा-तफरी मच सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से यह खतरा टल गया।

राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित बी-249, महंतों की बगीची में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब किन्नर गुरु मुन्नी बाई के मकान में अचानक भीषण आग लग गई।
राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित बी-249, महंतों की बगीची में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब किन्नर गुरु मुन्नी बाई के मकान में अचानक भीषण आग लग गई।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों को लेकर संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल रहा, वहीं पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान होने की बात सामने आई है।

यहां देखें फोटोज

आग लगने के बाद घर का कुछ जरूरी सामान गद्दे कपड़ों का सूटकेस भी बच गया जिसे बाहर निकाला गया।
आग लगने के बाद घर का कुछ जरूरी सामान गद्दे कपड़ों का सूटकेस भी बच गया जिसे बाहर निकाला गया।
ग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़े, बेड, एयर कंडीशनर (एसी) नष्ट हो गए।
ग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़े, बेड, एयर कंडीशनर (एसी) नष्ट हो गए।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों को लेकर संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों को लेकर संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार