कोटा के आर्ट्स कॉलेज में सड़क निर्माण की मांग को लेकर छात्र आंदोलन पर उतर आए हैं। एनएसयूआई छात्र नेता रिद्धम शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया और प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की।
छात्रों का कहना है कि कॉलेज आने के रास्ते में जगह-जगह गड्ढे हैं, जिस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण रोज हादसे हो रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे 1 फरवरी को कॉलेज से KDA तक दंडवत यात्रा निकालेंगे।

छात्र दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे छात्र नेता रिद्धम शर्मा ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले कोटा उत्तर विधायक ने कॉलेज की नई बिल्डिंग में सड़क निर्माण के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए दिए थे। हालांकि, 6 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिसके कारण सड़क पर गड्ढे हो रहे हैं और कॉलेज आने-जाने वाले छात्र दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया सड़क निर्माण कार्य को लेकर विभाग में पता करने पर जानकारी मिली कि कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) ने 17 दिसंबर को सड़क का टेंडर जारी कर दिया था। लेकिन एक महीना गुजर जाने के बाद भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। छात्रों ने KDA और जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है और चेतावनी दी है कि अगर 10 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो वे 1 फरवरी को कॉलेज की नई बिल्डिंग से KDA तक दंडवत यात्रा निकालेंगे।
छात्र नेता रिद्धम शर्मा ने बताया की करीब 6 माह पहले कोटा उत्तर विधायक ने कॉलेज की नई बिल्डिंग में सड़क निर्माण के लिए विधायक कोष से 10 लाख रूपए दिए थे। 6 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। सड़क पर गड्ढे हो रहे हैं। गड्डों के कारण कॉलेज आने जाने वाले स्टूडेंट्स हादसे का शिकार हो रहे हैं।
सड़क निर्माण कार्य को लेकर विभाग में पता किया तो जानकारी सामने आई की कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) ने 17 दिसंबर को रोड़ का टेंडर जारी कर दिया। एक महीना गुजर जाने के बाद भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया। इस कारण रोड़ निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।आज हमने KDA व जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया हैं। आज से ठीक 10 दिन बाद 1 फरवरी को कॉलेज की नई बिल्डिंग से KDA तक दण्डवत यात्रा लगाएंगे।






