जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित लक्ष्मी लॉज भोजनालय पर 670 रुपए के भुगतान को लेकर हुई चाकूबाजी की वारदात का बासनी पुलिस ने खुलासा कर दिया।
पुलिस ने घायल होटल संचालक के भाई दीनाराम पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों- सेठाराम, करण, पंकज प्रजापत, सोहनलाल और कालूराम को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद हो गई। आरोपियों से चाकू अभी बरामद नहीं हुआ है। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह था पूरा मामला
दरअसल 20 जनवरी शाम 8.30 बजे चार-पांच युवक लक्ष्मी लॉज में खाना खाने पहुंचे। खाने का बिल 670 रुपए आया। कार्ड स्कैनर खराब होने पर होटल संचालक ने नकद रुपए मांगे तो आरोपियों ने होटल संचालक के भाई दीनाराम पर पहले थप्पड़-मुक्के बरसाए। फिर चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर घायल दीनाराम को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद आरोपी भाग निकले थे।






