Home » राजस्थान » बिना ओटीपी ड्राइवर के अकाउंट से 6.92 लाख ठगे:घर बनाने के लिए रुपए जमा किए थे, FIR के लिए थानों के चक्कर लगाने का आरोप

बिना ओटीपी ड्राइवर के अकाउंट से 6.92 लाख ठगे:घर बनाने के लिए रुपए जमा किए थे, FIR के लिए थानों के चक्कर लगाने का आरोप

अजमेर में एक टैक्सी ड्राइवर से ठगी हो गई। ठगों ने दो दिन में दो बार ट्रांजैक्शन के जरिए पीड़ित के अकाउंट से 6 लाख 92 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए।

भिनाय निवासी रोशन अली के खाते से 21 जनवरी को बिना ओटीपी आए उसके अकाउंट से रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने बताया कि उसने मकान बनाने के लिए रुपए एकत्र किए थे। पीड़ित जब अपनी शिकायत लेकर 22 जनवरी को साइबर थाने पहुंचा तो आरोप है कि अजमेर से नसीराबाद सहित अन्य थानों के उसे चक्कर लगवाए गए।

पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की शिकायत साइबर थाने में दी। साइबर थाना पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की शिकायत साइबर थाने में दी है।
पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की शिकायत साइबर थाने में दी है।

कुछ महीने से लगातार ओटीपी आ रहे थे, बैंक को दी थी सूचना भिनाय के रहने वाले रोशन अली ने बताया- वह टैक्सी ड्राइवर है। उसका यस बैंक में अकाउंट है। कुछ महीना पहले उसके मोबाइल पर रेगुलर ओटीपी आ रहे थे। इसकी सूचना उसने बैंक को दी थी। बाद में उसने ओटीपी को इग्नोर कर दिया था।

ड्राइवर रोशन ने बताया- उसके अकाउंट से 21 जनवरी को दो बार ट्रांजैक्शन के जरिए 6 लाख 92 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए गए। जब उसने इसकी शिकायत बैंक को दी तो उसकी कोई मदद नहीं की गई। बाद में उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दी थी। साथ ही वह शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचा तो उसे वहां से नसीराबाद सदर थाने भेज दिया। लेकिन वहां भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।

वह वापस शुक्रवार को साइबर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दी। अब मामले में साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार