Home » राजस्थान » अजमेर की झील में फंसे पर्यटक:डूबते लोगों को बचाने की मॉक ड्रिल हुई; यहां दो साल से बन रहे बाढ़ के हालात

अजमेर की झील में फंसे पर्यटक:डूबते लोगों को बचाने की मॉक ड्रिल हुई; यहां दो साल से बन रहे बाढ़ के हालात

अजमेर की वरुण सागर झील में शुक्रवार को एनडीआरएफ ने बाढ़ से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। ड्रिल के दौरान झील में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने का रिहर्सल किया गया। इस अभ्यास में एनडीआरएफ के साथ सिविल डिफेंस, पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की टीमें मौजूद रहीं। सभी विभागों ने आपसी समन्वय बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।

ड्रिल के दौरान झील में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने का रिहर्सल किया गया।
ड्रिल के दौरान झील में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने का रिहर्सल किया गया।

बोट की मदद से डूबते पर्यटकों को बचाया

मॉक ड्रिल एसडीएम की निगरानी में कराई गई, जिसमें बाढ़ जैसी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों की उपलब्धता और टीम वर्क की व्यवहारिक जांच की गई। एनडीआरएफ की टीम ने रबर बोट की मदद से झील में उतरकर डूबते पर्यटकों को बचाने, प्राथमिक उपचार देने और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। इस दौरान संचार व्यवस्था, रेस्क्यू उपकरणों और समय प्रबंधन की भी परख की गई।

एनडीआरएफ के साथ सिविल डिफेंस, पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की टीमें मौजूद रहीं।
एनडीआरएफ के साथ सिविल डिफेंस, पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की टीमें मौजूद रहीं।

झील में बाढ़ जैसे हालात बनते हैं

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वरुण सागर झील के ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनते रहे हैं। ऐसे में किसी भी आपदा से पहले तैयारियों की समीक्षा करना जरूरी है। इसी उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि वास्तविक स्थिति में किसी भी तरह की चूक न हो।

एनडीआरएफ की ओर से बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
एनडीआरएफ की ओर से बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मॉक ड्रिल के बाद एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी सुधार के निर्देश दिए। प्रशासन ने कहा- आने वाले मानसून सीजन को देखते हुए ऐसे अभ्यास आगे भी किए जाएंगे, ताकि आपदा की स्थिति में जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार