जोधपुर में एक तेज स्पीड स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे से बाइक सवार घायल हो गया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है। इसमें बाइक सवार करीब 10 फुट तक उछल गया था।
जानकारी के मुताबिक घटना 20 जनवरी की है। जोधपुर के KN कॉलेज के पास बाइक सवार जा रहा था। तभी तेज स्पीड में आई स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया।

तेज स्पीड में स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी। इससे वह घायल हो गया।
घायल युवक को लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया स्कॉर्पियो की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर करीब 10 फीट तक जा गिरा। इसके चलते वो घायल हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं घटना का वीडियो सामने आया है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 7






