राजस्थान गर्वमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) के तहत गड़बड़ी करने पर 8 हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर कार्रवाई की है। इसके अलावा 7 डॉक्टर्स के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए विभाग काे पत्र लिखा है।
RGHS की परियोजना अधिकारी निधि पटेल ने बताया- पिछले एक माह में 8 हॉस्पिटलों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स को डी-एम्पैनल किया है। साथ ही 5 हॉस्पिटलों का ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) ब्लॉक किया गया है। उनके भुगतान भी रोके गए हैं। इन सभी हॉस्पिटल के खिलाफ गलत तरीके से इलाज करने और अनियमितताओं के मामले सामने आए थे।
पटेल ने बताया- इनके अलावा गलत तरीके से उपचार किए जाने पर 2 डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (निलंबन) के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है। इनके अलावा 5 अन्य डॉक्टर्स के विरुद्ध भी विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लेटर जारी किया है।
फार्मेसी से 8 लाख की वसूली
परियोजना अधिकारी ने बताया- पिछले एक माह में 2 प्रकरणों में हॉस्पिटलों की तरफ से लाभार्थियों से वसूली गई नकद राशि 2 लाख 82,044 रुपए वापस लाभार्थियों को लौटाई। साथ ही 11 फार्मेसियों को सस्पेंड किया है। इन फार्मेसियों से करीब 8 लाख रूपए की रिकवरी की गई है।






