उदयपुर शहर के सविना थाना क्षेत्र के बलीचा-प्रतापनगर हाईवे पर एसबी नगर के पास स्थित एक कट को बंद करने को लेकर लोगों ने विरोध- प्रदर्शन किया।
हादसों की रोकथाम के लिए इसे बंद करना बताया जा रहा है। वहीं कट को जैसे ही बंद किया जाने लगा, लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कट बंद होने से समस्या सुलझेगी नहीं बल्कि और बढ़ जाएगी।

नेना तालाब और बलीचा-प्रताप नगर हाईवे के बीच स्थित एसबी नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस कट को बंद करना पूरी तरह अवैज्ञानिक है।
यदि इस कट को बंद कर दिया जाता है तो एसबी नगर और आस-पास की कॉलोनियों में जाने के लिए वाहनों को करीब आधा किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा।
लोगों ने आशंका जताई है कि समय और दूरी बचाने के चक्कर में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर रॉन्ग साइड से वाहन लेकर आएंगे और हादसे बढ़ जाएंगे। हाईवे पर गलत दिशा से आने वाले वाहन किसी बड़े हादसे को खुला निमंत्रण दे सकते हैं।
कॉलोनी वासियों की मांग है कि कट को बंद करने के बजाय वहां कोई ऑप्शनल व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को घूमकर न जाना पड़े और सुरक्षा भी बनी रहे।




