Home » राजस्थान » आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक:SBI ने रात को जारी की सूचना,कहा- शाखाओं में कामकाज ठप रहेगा, बैंक यूनियनों का प्रदर्शन

आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक:SBI ने रात को जारी की सूचना,कहा- शाखाओं में कामकाज ठप रहेगा, बैंक यूनियनों का प्रदर्शन

बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। शनिवार से बैंकों में अवकाश और हड़ताल की वजह से चार दिन कामकाज नहीं होगा। इसमें 27 जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल रहेगी।

इसको लेकर अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी देर रात सोशल मीडिया पर आधिकारिक नोटिस जारी कर ग्राहकों को सतर्क कर दिया है।

जोधपुर में यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे हड़ताल पर रहेंगे।

SBI ने ‘एक्स’ पर क्या लिखा?

एसबीआई ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर शुक्रवार रात एक पोस्ट जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। बैंक ने अपने नोटिस में कहा है: “हमें बैंक यूनियनों द्वारा 26 जनवरी की आधी रात बाद से 27 जनवरी तक हड़ताल के आह्वान के बारे में सूचित किया गया है। हालांकि बैंक ने अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन हड़ताल के कारण शाखाओं में कामकाज प्रभावित होने की आशंका है।”

बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए नेट बैंकिंग, योनो एप और यूपीआई जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग करें, जो सुचारू रूप से काम करती रहेंगी।

बैंकों के बंद रहने का गणित (24 से 27 जनवरी)

बैंक यूनियन के संयोजक राजन गहलोत और हनुमान विश्नोई ने बताया कि छुट्टियों और हड़ताल के चलते लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे:

24 जनवरी: चौथा शनिवार (अवकाश)

25 जनवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (राजपत्रित अवकाश)

27 जनवरी (मंगलवार): देशव्यापी बैंक हड़ताल (5 डे बैंकिंग की मांग पर)

जोधपुर में रैली: ‘सरकार कर रही वादाखिलाफी’

हड़ताल को सफल बनाने के लिए जोधपुर में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने आक्रोश रैली निकाली। इसे एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन (जयपुर सर्किल) के महासचिव भवानीसिंह सोलंकी और यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस के राजेश गहलोत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शास्त्री नगर आशापूर्णा मॉल स्थित एसबीआई से शुरू होकर जलजोग चौराहे और जैन ट्रेवल्स होते हुए वापस एसबीआई पर संपन्न हुई।

फोरम के देवेंद्र धारू और श्रवण सोलंकी ने बताया कि 8 मार्च 2024 को आईबीए और यूनियंस के बीच ‘5 डे वीक’ पर समझौता हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार इसे मंजूरी नहीं दे रही है।

दिल्ली में बातचीत बेनतीजा रही

हनुमान विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को मुख्य श्रम आयुक्त ने यूनियंस के साथ सुलह बैठक बुलाई थी, लेकिन उसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला। शुक्रवार को एक और दौर की वार्ता हुई, लेकिन उसमें भी मांगों पर सहमति नहीं हो पाई। इसी वजह से बैंककर्मियों ने हड़ताल की पूरी तैयारी कर ली है।

रैली में संयोजक राजन गहलोत, गौतम सोलंकी, नेमीचंद गहलोत, नरपत गहलोत, मुकेश भाटी, सचिनसिंह, प्रवीण भाटी, खेतसिंह, राजेश परिहार, ओंकार टाक, विजेंद्र, प्रमीला चौधरी, किरण, कोमल कच्छवाह और सपना सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार