Home » राजस्थान » फर्जी एप इंस्टाल करवाकर साढ़े 8 करोड़ की ठगी की:इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से बनाते नेटवर्क, गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

फर्जी एप इंस्टाल करवाकर साढ़े 8 करोड़ की ठगी की:इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से बनाते नेटवर्क, गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

झुंझुनूं पुलिस ने ‘फास्ट पेज’ (Fast Page) नाम की खतरनाक एपीके फाइल के जरिए देश भर के लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह अभी तक करीब 8 करोड़ 86 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर चुका है।

पुलिस ने गिरोह के 3 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 मोबाइल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।

एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने अनूप कुमार(45) निवासी वार्ड नंबर 9, डूंडलोद (मुकुंदगढ़), सुनिल कुमार (24) निवासी डूमरा (मुकुंदगढ़) और संदीप कुमार (20) निवासी कसवाली (सीकर) को गिरफ्तार किया है।

फर्जी एप इंस्टॉल करवाकर करते थे धोखाधड़ी यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर फर्जी अकाउंट और पेज बनाता था। वहां से लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल में ‘फास्ट पेज’ नाम की एक एपीके (APK) फाइल इंस्टॉल करवाई जाती थी।

इस फाइल के जरिए आरोपी लोगों के फोन का एक्सेस लेकर या अन्य तरीकों से साइबर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। रिकॉर्ड के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ अब तक कुल 8 करोड़ 86 लाख 85 हजार 885 रुपए की ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।

बैंक में संदिग्ध लेन-देन मिला जिले में ‘म्यूल अकाउंट ऑपरेशन’ चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को अनूप अग्रवाल नामक व्यक्ति के बैंक खाते में संदिग्ध लेनदेन मिला। मुखबिर से सूचना मिली कि अनूप अपने 2 साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर ठगी का काम कर रहा है, तो थानाधिकारी ताराचंद के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन युवकों को पकड़ लिया।

8 मोबाइल फोन, स्कॉर्पियो भी जब्त पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले 8 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड और स्कॉर्पियो एन गाड़ी जब्त की है। जांच में सामने आया कि इनके बैंक खातों में करीब 1 लाख 90 हजार रुपए की राशि हाल ही में फ्रॉड के जरिए आई थी।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही किन-किन लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। उनके बारे में भी पड़ताल की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार