Home » राजस्थान » डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

डीग में 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कल; गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे मुख्य अतिथि

जिला प्रशासन, डीग के तत्वावधान में कल दिनांक 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा। मुख्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीग के प्रांगण में किया जाएगा।
इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे।

समारोह के निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नवत है:
ध्वजारोहण एवं परेड निरीक्षण: मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेढ़म द्वारा प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसके साथ पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई जाएगी। तदुपरांत, प्रातः 9:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा और मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।
संदेश पठन: प्रातः 9:20 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जाएगा।

सम्मान समारोह: राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के परिवारों के सम्मान में प्रातः 9:35 बजे वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात, उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं और कर्मियों को प्रातः 10:25 बजे प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: समारोह में सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रदर्शनों का भी समावेश होगा:

प्रातः 9:45 बजे: सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन।
प्रातः 10:05 बजे: गायन एवं नृत्य प्रदर्शन।

कार्यक्रम का विधिवत समापन प्रातः 10:50 बजे पुलिस बैंड के साथ राष्ट्रगान द्वारा होगा। जिला प्रशासन ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कृपया प्रातः 8:45 बजे तक अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अहमदाबाद रूट पर ब्लॉक, जोधपुर-दादर सहित 3 ट्रेनें डायवर्ट:सिग्नलिंग के काम से बदला रूट, 27 जनवरी को ट्रेनें होंगी प्रभावित

अहमदाबाद रेल मंडल पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण 27 जनवरी को जोधपुर से जुड़ी तीन ट्रेनें अपने निर्धारित