Home » राजस्थान » जयपुर में 3-साल के बच्चे ने दिखाई आर्मी की ताकत:गणतंत्र दिवस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- सत्ता में बैठे लोग संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे

जयपुर में 3-साल के बच्चे ने दिखाई आर्मी की ताकत:गणतंत्र दिवस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- सत्ता में बैठे लोग संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया। यहां आरएसी की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद वे सुबह 8 बजे बड़ी चौपड़ पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक स्थल पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य सहित कई नेता मौजूद रहे। बड़ी चौपड़ पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में 3 साल का नोमान सेना की वर्दी पहनकर पहुंचा। आर्मी के तरह ड्रिल कर करके देश की ताकत दिखाई।

सुबह 8:30 बजे मुख्यमंत्री भाजपा मुख्यालय पहुंचे और वहां ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद 9:10 बजे अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य का मुख्य समारोह सुबह 9:30 बजे सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुरू हुआ, जहां मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और राज्य को संबोधित किया। दोपहर 11:45 बजे वे सचिवालय परिसर में आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इसके साथ उन्होंने कहा- सत्ता में बैठे लोग संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और सीबीआई जैसी एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों और नेताओं को डराने, धमकाने और जेल में डालने का प्रयास किया जाता था, लेकिन अब एसआईआर (SIR) के माध्यम से उन लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, जो सरकार की नीतियों से सहमत नहीं हैं।

PHOTOS में देखिए शहर में कैसे मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस…

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर दक्षिण दिशा में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झंडारोहण किया।
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर दक्षिण दिशा में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झंडारोहण किया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में RAC की टुकड़ी ने सलामी दी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में RAC की टुकड़ी ने सलामी दी।
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में 3 साल का नोमान सेना की वर्दी पहनकर पहुंचा और आर्मी के जवान की तरह एक्ट किया।
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में 3 साल का नोमान सेना की वर्दी पहनकर पहुंचा और आर्मी के जवान की तरह एक्ट किया।
एसएमएस में बच्चों ने योग करके दिखाया।
एसएमएस में बच्चों ने योग करके दिखाया।
एसएमस स्टेडियम में अलग-अलग कल्चर के डांस परफोर्म किए गए।
एसएमस स्टेडियम में अलग-अलग कल्चर के डांस परफोर्म किए गए।

शहर में कहां-कहां मनाया गया गणतंत्र दिवस

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने सुबह पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त राजेश कांवत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं, डीजीपी राजीव शर्मा ने पुलिस मुख्यालय पर सुबह 8:15 बजे ध्वजारोहण किया। यहां सराहनीय कार्य करने वाले 45 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस की ओर से ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने निवास पर ध्वजारोहण किया और संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला:कार चढ़ाने की कोशिश, गिरेबान पकड़ धमकी दी- आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई रोकने की

जयपुर में नाकाबंदी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर कार ड्राइवर ने हमला कर दिया। चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा