भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राहुल गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं,यह उन्हें स्वयं भी पता नहीं रहता। वे बिना सोचे-समझे बयान देते रहते हैं।ऐसे में अब कांग्रेस के लोग भी समझ चुके हैं कि उनका नेतृत्व किस प्रकार का है।
साथ ही राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी की पढ़ाई घर पर ही हुई है,उन्हें पढ़ाने के लिए घर पर ही शिक्षक आते थे और डिग्री भी उन्हें घर पर ही मिली है।ऐसे में उन्हें आम आदमी की समस्याओं और आटे-दाल का भाव क्या पता होगा। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जब संसद में देशहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है,तब राहुल गांधी विदेश चले जाते हैं।ऐसे नेतृत्व से देश को क्या उम्मीद हो सकती है,यह सभी समझ सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति को देश, काल और परिस्थिति का ध्यान रखते हुए बयान देना चाहिए तथा अपनी भाषा में मर्यादित और सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि वे शंकराचार्य जी मामले में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहते और ऐसे विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।





