अहमदाबाद रेल मंडल पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण 27 जनवरी को जोधपुर से जुड़ी तीन ट्रेनें अपने निर्धारित रास्ते से नहीं चलेंगी। पश्चिम रेलवे ने सिग्नलिंग सिस्टम के काम के चलते इन गाड़ियों का रूट बदलने का फैसला किया है।
सिस्टम अपग्रेडेशन का काम
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि अहमदाबाद-वीरमगाम रेलखंड पर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ब्लॉक साबरमती ए केबिन और साबरमती जंक्शन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम शुरू करने के लिए लिया गया है। इस कारण संचालन व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है।
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
- जोधपुर-दादर एक्सप्रेस (14807) खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती ए केबिन होकर अहमदाबाद पहुंचेगी।
- भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस (11089) भी इसी परिवर्तित मार्ग (खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती ए केबिन) से संचालित होगी।
- यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस (14805), जो 26 जनवरी को यशवंतपुर से रवाना होगी, वह भी बदले हुए रास्ते से गुजरेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद-साबरमती ए केबिन-चांदलोडिया होते हुए खोडियार के रास्ते अपनी यात्रा पूरी करेगी।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 6






