जोधपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने डांगियावास पुलिस थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के पास से अफीम दूध भी बरामद किया गया है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार कमिश्नरेट में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को आरोपी के पास ड्रग्स होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए डांगियावास थाना क्षेत्र में प्रेम प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र भीयाराम से 4.112 किलोग्राम अफीम दूध बरामद किया ।
नशे का सामान खरीदने बेचने में शामिल व्यक्ति को नामजद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीएसटी टीम और पुलिस थाना डांगियावास जांच में जुटी है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 5






