Home » राजस्थान » जोधपुर में पकड़ा गया नशे का तस्कर:4 किलो अफीम दूध बरामद, पुलिस पूछताछ में जुटी

जोधपुर में पकड़ा गया नशे का तस्कर:4 किलो अफीम दूध बरामद, पुलिस पूछताछ में जुटी

जोधपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने डांगियावास पुलिस थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के पास से अफीम दूध भी बरामद किया गया है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार कमिश्नरेट में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को आरोपी के पास ड्रग्स होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए डांगियावास थाना क्षेत्र में प्रेम प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र भीयाराम से 4.112 किलोग्राम अफीम दूध बरामद किया ।

नशे का सामान खरीदने बेचने में शामिल व्यक्ति को नामजद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीएसटी टीम और पुलिस थाना डांगियावास जांच में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

महिला की शिकायत करने पर भड़के युवक,पिता-पुत्र को पीटा:घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, शादी के लिए रखे जेवर लेकर भागे

अलवर में रविवार रात तीन युवकों ने एक घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। युवकों ने पिता-पुत्र को पीटा। उसके