जोधपुर के पावटा रोडवेज बस स्टैंड पर मुलताना राम पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बस कंडक्टर विमला पत्नी मदनलाल को गिरफ्तार कर लिया।
एकता नगर रमजान हत्था निवासी विमला को उसके घर से दबिश देकर पकड़ा गया। थाना उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि विमला ने ही साजिश रचकर मुलताना राम को फंसाया था। उसके खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बता दें कि 6 मई 2025 को पावटा रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार रात को प्लॉट खरीदने के पुराने लेन-देन के विवाद में एक युवक पर 10-12 लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था। हमलावरों ने धारदार हथियारों, लाठियों और डंडों से पीड़ित के सिर, आंख, ललाट पर गंभीर चोटें पहुंचाईं, हाथ-पैर तोड़ दिए। बाद में उसे मरा समझकर छोड़ भागे और जेब से 80 हजार नकद, सोने की चेन व अंगूठी लूट ली। घायल मुल्तानाराम के भाई जगदीश ने उदय मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया था।
रिपोर्ट में बताया कि मुलताना ने विमला पत्नी मदनलाल से प्लॉट-मकान के लिए लाखों रुपए उधार दिए थे। पैसे मांगने पर विमला ने बनाड़ थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जमानत पर रिहा होने के बाद विमला ने धमकी दी कि पैसे मांगे तो जान से मार दूंगी। इसके बाद उसके भाई को पैसे लौटाने के बहाने पावटा रोडवेज बुलाया। वहां पहले से साजिश रचाए 10 लोग मौजूद थे।

शिकायत में विमला पत्नी मदनलाल, मदनलाल पिता मुलाराम (सांवरीज, फलौदी), प्रमोद पिता भंवरलाल (जांबा, फलौदी), महिपाल पिता भाखरराम (सांवरीज, फलौदी), महिपाल पिता बंशीधर भादू (डडू, फलौदी), वीरेंद्र पिता भंवरलाल (जांबा, फलौदी), ओमाराम पिता मलूराम राव (लोहावट, फलौदी), राकेश नरवाल (डिगाड़ी, जोधपुर), महेंद्र, प्रकाश सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।






