Home » राजस्थान » नाबालिग बेटी के सामने मां की पीट-पीटकर हत्या:बच्ची से अभद्रता का विरोध करने पर किया पथराव, पड़ोसियों ने गले में चुन्नी डालकर घसीटा

नाबालिग बेटी के सामने मां की पीट-पीटकर हत्या:बच्ची से अभद्रता का विरोध करने पर किया पथराव, पड़ोसियों ने गले में चुन्नी डालकर घसीटा

भरतपुर में नाबालिग बेटी के सामने मां की हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने आए महिला के पति को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक उनकी बेटी से अभद्र भाषा में बात कर रहा था, जिसका नाबालिग की मां ने विरोध किया।

इससे आक्रोशित आरोपियों ने महिला पर पथराव कर दिया। इसके बाद नाबालिग की मां से मारपीट की। गले में चुन्नी बांधकर 40 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गए। गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

घटना सीकरी थाना इलाके के एक गांव की है। वहीं पुलिस का कहना है कि झगड़े के बाद महिला के सुसाइड करने की जानकारी सामने आ रही है।

मृतक महिला के पति ने सीकरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।
मृतक महिला के पति ने सीकरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।

परिजनों का कहना है कि शनिवार शाम महिला अपने घर पर काम कर रही थी। इस दौरान उसकी 13 साल की नाबालिग बेटी से पड़ोसी युवक ने अभद्र भाषा में बात की। नाबालिग की मां ने उसका विरोध किया तो उससे कहासुनी हो गई। इस पर युवक ने गांव के ही अपने 8-10 साथी युवकों को बुला लिया। उन्होंने आते ही परिवार पर पथराव शुरू कर दिया।

घर से 40 फीट दूर तक घसीटा हमले के दौरान पत्नी को बचाने आए पति से भी आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी युवक महिला के गले में चुन्नी डालकर उसे करीब 40 फीट दूर तक घसीट ले गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिजन महिला को सीकरी हॉस्पिटल ले कर गए, जहां से गंभीर हालत में उसे अलवर रेफर कर दिया। अलवर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

एसएचओ ने कहा कि यह भी जानकारी मिली है कि झगड़े के बाद महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। परिवार के लोगों की रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी की मौत के बाद पति बिलखता रहा पत्नी की मौत के बाद पति अलवर जिला अस्पताल में बिलख-बिलखकर रोता रहा। पति ने बताया कि दूर तक घसीटने के बाद पत्नी वहीं पड़ी रह गई। उसे तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने