Poola Jada
Home » राजस्थान » 30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने सुबह जगाया तो वह उठा नहीं। उसकी बॉडी पूरी तरह से ठंडी पड़ गई। होटल स्टाफ की मदद से एम्बुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक अपने 19 दोस्तों के साथ महाराष्ट्र के अंबरनाथ से राजस्थान घूमने आया था। खाटूश्याम जी के दर्शन और जैसलमेर घूमने के बाद 24 जनवरी को सभी अजमेर आए थे। दरगाह जियारत के बाद रात को सभी दोस्त सो गए थे।

जोसेफ लोढ़ा मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने निकला था। खाटूश्यामजी और जैसलमेर के बाद ग्रुप अजमेर पहुंचा था।
जोसेफ लोढ़ा मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने निकला था। खाटूश्यामजी और जैसलमेर के बाद ग्रुप अजमेर पहुंचा था।

गंज थाने के कॉन्स्टेबल कौशल सिंह ने बताया- सन्नी जोसेफ लोढ़ा (30) पुत्र जॉर्ज लोढ़ा महाराष्ट्र के अंबरनाथ में सांईकृपा एमएचबी कॉलोनी का रहने वाला था। 24 जनवरी को अपने 19 दोस्तों के साथ अजमेर घूमने के लिए आया था।

इन लोगों ने दिल्ली गेट स्थित होटल स्टार ट्विंकल में चार रूम बुक किए थे। चारों रूम में करीब चार-चार दोस्त रुके हुए थे। 24 जनवरी को दिन में आराम करने के बाद सभी दरगाह जियारत करने चले गए। रात में वापस होटल पहुंचे और खाना खाकर सो गए थे।

नींद में आया अटैक 25 जनवरी को सुबह के समय बाकी दोस्तों ने जोसेफ को उठाया तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। पूरी बॉडी ठंडी पड़ गई थी। उसके दोस्त होटल स्टाफ की मदद से JLN अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर से बताया- नींद में ही उसे अटैक आ गया था। इसके बाद उसकी बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद रविवार शाम को शव दोस्तों को सौंप दिया। इसके बाद दोस्त बॉडी को लेकर मुंबई चले गए।

खाटू श्याम दर्शन और जैसलमेर घूमने के बाद पहुंचे थे अजमेर कॉन्स्टेबल कौशल सिंह ने बताया- 20 लोगों का ग्रुप मुंबई से घूमने के लिए राजस्थान आया था। सभी सबसे पहले खाटू श्याम दर्शन के लिए गए। वहां से जैसलमेर घूमने चले गए। इसके बाद अजमेर पहुंचे थे।

अजमेर में सभी ने दरगाह में जियारत कर ली थी। दूसरे दिन सभी का पुष्कर और जयपुर घूमने का प्लान था, लेकिन उससे पहले ही ग्रुप के एक सदस्य की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने