जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राजस्थान में अपनी पार्टी का आधार मजबूत करने की कोशिश में एआईएमआईएम (AIMIM) भी जुट गई है. जिसके चलते AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा गंगापुर सिटी जाएंगे वहां करीब दोपहर 2 बजे लंच करेंगे जिसके बाद वह 3:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी का शाम 4:30 बजे मलारना डूंगर स्वागत किया जाएगा 5:30 बजे से 7 बजे वह सवाई माधोपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वह सवाई माधोपुर से सड़क मार्ग द्वारा जयपुर आएंगे और रात 10 बजे जयपुर होटल क्लार्क्स आमेर में रात्रि विश्राम करेंगे.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 97