Poola Jada
Home » राजस्थान » ​गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से हुए रूबरू, गहलोत के साथ मुलाकात पर बोले-वह एक अनौपचारिक मुलाकात थी

​गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से हुए रूबरू, गहलोत के साथ मुलाकात पर बोले-वह एक अनौपचारिक मुलाकात थी

जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर है. गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से रूबरू हुए. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात पर शेखावत ने कहा कि वह एक अनौपचारिक मुलाकात थी. जब तीन नेता एक साथ बैठते हैं तो चर्चा तो होती ही है.

उनकी और मेरी आइडियोलॉजी अलग-अलग है. हम एक ही प्रदेश के नेता हैं, साथ बैठ सकते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है. मुझे गहलोत जी से बहुत सी जादूगरी सीखनी है. वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और काफी अनुभवी हैं. उन्होंने कहा है अब मैं फ्री हो गया हूं, कभी चाय पर आओ. मैंने आपका ऑडियो सुना,उन्होंने काफी तारीफ की.

भारत विकसित यात्रा को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की ढाई लाख पंचायतों तक यह यात्रा जाएगी. देश का प्रत्येक नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति को मिले.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार