Poola Jada
Home » राजस्थान » CM भजनलाल शर्मा ने समस्त मंत्रिमंडल को भोज पर किया आमंत्रित, विभागों के बंटवारे के बाद यह होगी पहली अनौपचारिक मुलाकात

CM भजनलाल शर्मा ने समस्त मंत्रिमंडल को भोज पर किया आमंत्रित, विभागों के बंटवारे के बाद यह होगी पहली अनौपचारिक मुलाकात

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समस्त मंत्रिमंडल को भोज पर आमंत्रित किया है.  विभागों के बंटवारे के बाद यह पहली अनौपचारिक मुलाकात-बैठक होगी. इस भोज के दौरान प्रदेश की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हो सकती है.

इस भोज में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने की आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा होने के आसार हैं. इस भोज में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ.प्रेमचंद बैरवा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मदन दिलावर, गौतम दक, सुरेश रावत, जोरा राम कुमावत, कन्हैया लाल चौधरी, ओटा राम देवासी, अविनाश गहलोत, संजय शर्मा, विजय सिंह चौधरी, मंजू बाघमार और केके विश्नोई भी CMR में मौजूद रहेंगे.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार