Home » जयपुर » परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक।।पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आमजन के लिए बनाये बेहतर:अतिरिक्त मुख्य सचिव।।बस स्टैंड पर स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने और सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के दिये निर्देश

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक।।पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आमजन के लिए बनाये बेहतर:अतिरिक्त मुख्य सचिव।।बस स्टैंड पर स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने और सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के दिये निर्देश

जयपुर(सुनील शर्मा) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को आमजन के लिए ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए रोडमैप बनाने के निर्देश दिये।उन्होंने परिवहन सुविधा की बेहतरी,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय,मुख्य सचिव एवं वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा प्रदत निर्देशों सहित नीतिगत मामलों की समीक्षा की।श्रेया गुहा बुधवार को शासन सचिवालय में परिवहन एवं रोड़वेज के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।उन्होंने विभागीय अधिकारियों से 100 दिवसीय कार्य योजना की एवं नयी बसों की खरीद संबंधित विषयों की प्रगति की समीक्षा की।श्रेया गुहा ने परिवहन विभाग एवं रोड़वेज के अधिकारियों को मुख्यालय से टीमें गठित कर परिवहन कार्यालयों एवं बस स्टेंड्स के औचक निरीक्षण,बस स्टैंड पर स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने और सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये।उन्होंने मुख्य सचिव के निर्देशानुार ई-फाईलिंग को अपनाने एवं रोडवेज की सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार के साथ यात्रियों की शिकायतों के निस्तारण,कार्मिकों के व्यवहार में सुधार लाने के निर्देश दिये।श्रेया गुहा ने रोड़वेज की संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर गैर संचालन आय में वृद्धि के विकल्पों पर चर्चा की।

रोड़वेज प्रबंधक निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि निगम को आगामी दिनों में 70 अनुबंधित एसी बसें एवं 400 (3X2) बसें मिलेंगी जिसके लिए संबंधित फर्मों को कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा,अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) रंजीता गौतम, रोड़वेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन/यातायात) अनीता मीना सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

रिश्वतखोर अफसर के हाथ में था करोड़ों का लेन-देन:बड़े अधिकारियों से तालुक का दिखाता था रौब, फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताता था

जयपुर विधानसभा के बाहर मंगलवार को अलवर नगर निगम के रेवेन्यू अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इस