Home » राजस्थान » प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने की नई टीम की घोषणा, कार्यकारिणी में इन्हें मिली जगह

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने की नई टीम की घोषणा, कार्यकारिणी में इन्हें मिली जगह

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. नई टीम के विस्तार में 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 13 प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

ये हैं सीपी जोशी की नई टीम :

सीपी जोशी के निर्देश पर निकाली गई सूची में 10 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिसमें नारायण पंचारिया, बालक नाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजय पाल सिंह, प्रभु लाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा का नाम शामिल हैं.

प्रदेश महामंत्री में दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बागड़ी, संतोष अहलावत, ओम प्रकाश भड़ाना को बनाया गया है.

प्रदेश मंत्री में विजेंद्र पूनिया, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंत राम बिश्नोई, सांवर राम देवासी, अनुसूया गोस्वामी, अजीत मांडण, स्टेफी चौहान, मिथिलेश गौतम, अदन सिंह भाटी, अनीता कटारा को बनाया है.

वहीं, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया को बनाया गया है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर