Home » राजस्थान » इन्दिरा रसोई योजना को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए

इन्दिरा रसोई योजना को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक संदेश में भजनलाल सरकार पर फिर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार में इन्दिरा रसोई योजना को लेकर कहा कि प्रदेश में “कोई भूखा ना सोये” की भावना से हमारी सरकार ने पहले शहरी इलाकों में एवं बाद में ग्रामीण कस्बों में 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इन्दिरा रसोई योजना शुरू की थी.

इस योजना में हमारी सरकार 17 रुपए प्रति थाली अनुदान देती थी जिससे गरीबों को सस्ता, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके. नई सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया परन्तु तमाम रसोई संचालकों ने बताया है कि नई सरकार ने 3 महीने से अनुदान नहीं दिया है एवं थालियों की संख्या भी पहले की तुलना में आधी कर दी है. इससे गरीबों को तकलीफ हो रही है.

पब्लिक और मीडिया के माध्यम से आ रहा ऐसा फीडबैक चिंताजनक है. मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन है कि गरीबों के हित की इस योजना पर विशेष ध्यान देकर इसे मजबूत किया जाए एवं रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर