जयपुर, 28 मार्च 2024 पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व), कावेन्द्र सागर IPS ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थों को बेचने वालो के विरुद्ध जयपुर शहर में प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही किए जाने के लिए समस्त सहायक पुलिस आयुक्तगण, थानादिकारीगण को निर्देशित किया गया।
28-03-2024 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी के निर्देशन, व सहायक पुलिस आयुक्त, आदर्श नगर, जयपुर पूर्व के सुपरविजन, दौलतराम गुर्जर पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व की एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाही करते हुए जवाहर नगर थाना क्षेत्र में टीला नम्बर 02 जवाहर नगर कच्ची बस्ती जयपुर से आरोपियों महिला आशा सांसी को गिरफ्तार किया आरोपी महिला के कब्जे से 1 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गंजा एवं गंजा बिक्री के नगद 13650 रुपए व मुलजिम ममता सांसी से 55 अवैध देशी शराब जप्त किया प्रकरण संख्या 114/2024 धारा- 8/20 NDPS ACT व प्रकरण संख्या 115/2024 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
