Poola Jada
Home » राजस्थान » पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर की बड़ी कार्यवाही। 20 साल से फरार 02 स्थायी वारन्टीयों सीताराम मीणा व रमीज राज उर्फ राजकुमार को किया गिरफ्तार ।

पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर की बड़ी कार्यवाही। 20 साल से फरार 02 स्थायी वारन्टीयों सीताराम मीणा व रमीज राज उर्फ राजकुमार को किया गिरफ्तार ।

जयपुर, 28 मार्च 2024, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व), कवेंद्र सिंह सागर IPS ने बता कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के तहत 1/2 f की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत, सहायक पुलिस आयुक्त, आदर्श पुर के सुपर विजन में तथा श्री दौलतराम गुर्जर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर (पूर्व) के नेतृत्व में थाना जवाहर नगर जयपुर (पूर्व) पर एक टीम का गठन किया गया ।

जरिए मुखबिर सूचना मिली कि स्थाई वारंटी 1 सीताराम पुत्र प्रभुराम जाति मीणा उम्र 46 साल निवासी ग्राम रामदास पुलिस थाना सैंथल जिला दौसा हाल 466 बाईजी की कोठी दयानन्द नगर कॉलोनी पुलिस थाना गांधीनगर जयपुर पूर्व 2 रमीज राज उर्फ राजकुमार पुत्र कल्लू खाँ उर्फ कल्लू भाई जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी पी-18 न्यू स्टार स्टील वक्स भौमियाजी की छतरी आदर्शनगर पुलिस थाना मोतीडुंगरी जयपुर पूर्व तथा गिरफ्तारी वारंटी 1 रोहित गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी मकान न. 65 गणेश नगर गणेश मन्दिर के पीछे मोतीडुंगरी पुलिस थाना मोतीडुंगरी जयपुर पूर्व 2- अजय उर्फ टुडडा पुत्र राजेश जाति वाल्मिकी उम्र 25 साल निवासी 207 गोतम नगर हरिजन बस्ती पुलिस थाना बजाजनगर जयपुर पूर्व 3- दुर्गालाल पुत्र रामगोपाल जाति बैरवा उम्र 38 साल निवासी गांव देव मन्दिर के पास नेवरा पुलिस थाना महेन्द्रा सेज जयपुर को थाना हाजा की अलग अलग टीम बनाकर गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी सीताराम प्रकरण संख्या 101/2004 धारा 279,304 ए आईपीसी व रमीज राज उर्फ राजकुमार प्रकरण संख्या 412/1995 में 20 साल से फरार चल रहे है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर