Poola Jada
Home » राजस्थान » सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन से संबधित विभिन्न प्रकोष्ठों का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं से संवाद कर बढ़ाया मनोबल

सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन से संबधित विभिन्न प्रकोष्ठों का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं से संवाद कर बढ़ाया मनोबल

जयपुर, 25 अप्रेल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन से संबंधित सभी समितियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रबंधन के तहत गठित अधिवक्ता प्रकोष्ठ, चुनाव आयोग प्रकोष्ठ, कार्यक्रम प्रकोष्ठ, आईटी एवं मीडिया प्रकोष्ठ से संबंधित सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया एवं कार्यों की विस्तार से जानकारी लेकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कल 26 अप्रैल को प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया है। हमें मजबूत और बेहतर लोकतांत्रिक मूल्यों वाली सरकार चुनने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए। मत की ताकत से ही राष्ट्रनिर्माण की कल्पना साकार होगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो हमारे कहने की जरूरत ही नहीं बची कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के कारनामों को उजागर कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी द्वारा फोन टेप और पेपर लीक पर सार्वजनिक रूप से किये गये खुलासों के बाद अब कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताले लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार और पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जो गारंटी दी थी उसे पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। एसओजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभी तक 90लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर हम जीरो टोलरेंस की नीति के साथ जनता को पारदर्शी सरकार देने के वचन पर कटिबद्ध हैं।

भ्रष्टाचार के किसी भी आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न बैठकों के दौरान भाजपा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, सांसद प्रवेश वर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर