जयपुर में एक पति के पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। समझाने गए परिजनों से भी आरोपी पति ने जमकर पीटा। आरोपी ने पत्नी को धमकाया कि तू अब जानवर की तरह सड़, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़िता ने आरोपी पति और उसके भाई के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
ASI हबीब खान ने बताया- ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 25 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- साल 2019 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति उससे मारपीट करता था। कुछ समय पहले आरोपी पति ने मारपीट कर उसे घर से भी निकाल दिया था। इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ पीहर में रख रही है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने माता-पिता के साथ ससुराल आई थी।
परिजनों ने पति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पति और उसके भाई ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान उसके पति ने सभी के सामने मारपीट कर तीन पर तलाक-तलाक-तलाक बोला और कहा कि आज से तेरा-मेरा कोई रिश्ता नहीं है। तू अब जानवर की तरह सड़। तुझे पता नहीं मेरे रसूख, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ट्रांसपोर्ट नगर थाने में पीड़िता ने तीन तलाक और मारपीट का मामला दर्ज करवाया।
