जयपुर में घर में घुसकर महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और मृतका के बीच काफी समय से संबंध थे। वारदात वाले दिन आरोपी महिला के घर जा रहा था तो उसने कई बार महिला को फोन किया, लेकिन महिला ने फोन नहीं उठाया। इससे नाराज आरोपी ने महिला के घर पर पहुंचकर झगड़ने लगा। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामला बगरू थाना इलाके का है।
घर में बेड पर मिली थी महिला की लाश
एसीपी बगरू आमिर हसन ने बताया कि बारवाल की ढाणी लोहरवाडा वेदांत सिटी निवासी हीरा देवी (51) पत्नी भीम सिंह अपने बेटे-बहू के साथ रहती थीं। 20 अप्रैल को बेटा सतीश पत्नी और बच्चों के साथ अजमेर शादी में गया था।
21 अप्रैल को रात करीब 10:40 बजे सतीश ने मां हीरा देवी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर उसने बड़े भाई मांगीलाल को फोन कर भांजे पुलकित को घर भेजने के लिए कहा। भांजा पुलकित और चचेरी बहन माया और मौसी की लड़की अंजली घर पहुंचे। घर का गेट अंदर से बंद था और लाइट भी बंद थी। काफी आवाज लगाने के बाद भी मां हीरा देवी ने जवाब नहीं दिया। अनहोनी की आशंका पर गेट की कुंदी तोड़कर घर के अंदर गए तो एक कमरे में बेड पर हीरादेवी की लाश पड़ी थी।
मृतका के गले पर थे चोट के निशान
इस पर पुलकित और परिवार के दूसरे सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। मर्डर की सूचना पर बगरू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मकान का मुआयना किया। हीरा देवी के गले पर चोट के निशान थे और पास ही में तकिया पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को बगरू सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान कुछ लोगों ने नशेड़ी प्रवृत्ति वाले राजकुमार उर्फ राजेश छीपा (35) निवासी बगरू को घर के पास घूमते देखा तो पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
महिला के फोन पर थी आरोपी की मिस कॉल
एसीपी बगरू ने बताया- मृतका के मोबाइल की जांच में सामने आया कि उसके मोबाइल पर अंतिम तीन मिस कॉल राजकुमार छीपा की थी। जब राजकुमार से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसके और मृतका हीरा देवी के बीच काफी समय से संबंध थे। दोनों का घर 1 किलोमीटर की दूरी पर है। मृतका के घर पर कोई नहीं होने के कारण वह रात को उसके पास जाने वाला था। दोनों में इसको लेकर बात हुई थी तो हीरा देवी ने कहा कि वह बाइक को घर पर खड़ी करके 4 रोटी लेकर आ जाए।
आरोपी ने बताया कि मैंने अपनी बाइक घर पर खड़ी की और हीरा देवी को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इस पर उसे गुस्सा आ गया था। उसने हीरा देवी के घर पर जाकर झगड़ा किया। इस पर विवाद बढ़ने पर उसने हीरा देवी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने घर की सभी लाइटें बंद कर दी और अंदर से लॉक कर दिया था, ताकि किसी को शक नहीं हो। इसके बाद छत पर पहुंचा और कूदकर बाहर निकल गया। इस दौरान लोगों के इकट्टा होने पर वह घर के पास छुप गया था।
हत्यारा सुबह से पी रहा था शराब
गिरफ्तार आरोपी राजकुमार छीपा ने बताया कि वह सुबह से शराब पी रहा था। नशे में होने और गुस्से में होने के कारण उसने गला दबाकर हीरा देवी की हत्या कर दी। एसीपी ने बताया कि राजकुमार के खिलाफ बगरू थाने में पहले भी एनडीपीएस और शराब बेचने के कई मामले दर्ज हैं। मृतका के साथ आरोपी के संबंधों कीक स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की है।
