जयपुर में पड़ोसी युवक के नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। रात के समय खिड़की खुली देखकर आरोपी पड़ोसी अंदर घुसा और मुंह दबाकर नाबालिग लड़की को किडनैप कर अपने घर ले जाकर रेप किया। नाबालिग पीड़िता के पिता ने खोह नागोरियान थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया- उनकी 13 साल की बेटी से आरोपी पड़ोसी ने रेप किया है। आरोप है कि पिछले काफी समय से नाबालिग बेटी पर आरोपी पड़ोसी की गंदी नजर थी। इसकी शिकायत भी कई बार की थी। नाबालिग बेटी मंगलवार रात परिवार के साथ घर में सो रही थी।
देर रात आरोपी पड़ोसी घर की खिड़की खुली पाकर अंदर घुस गया और नाबालिग बेटी का मुंह दबाकर उसको किडनैप कर अपने घर ले गया, जहां डरा-धमकाकर नाबालिग बेटी से रेप किया। घर आकर नाबालिग बेटी ने परिजनों को आपबीती सुनाई। खोह नागोरियान थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
