Poola Jada
Home » राजस्थान » लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में 13 सीट पर भाजपा की बड़े मार्जिन से जीत की प्लानिंग को लेकर गुरुवार को पार्टी

लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में 13 सीट पर भाजपा की बड़े मार्जिन से जीत की प्लानिंग को लेकर गुरुवार को पार्टी

मुख्यालय पर भाजपा के रणनीतिकारों की अहम मीटिंग हुई। इस मीटिंग में दूसरे चरण के शुक्रवार को होने वाले मतदान में दोपहर तक सभी मतदाताओं को बूथ तक लाने का लक्ष्य रखते रणनीति पर मंथन हुआ। हर वोटर को भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए भाजपा के वॉट्सएप ग्रुपों, मैसेज व कॉल के जरिए शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख तक संदेश पहुंचाने पर काम किया जाएगा।

प्रदेश में 26 अप्रैल का बड़ा सावा है और शुक्रवार दोपहर तक भाजपा के सभी मतदाताओं को वोट दिलवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े और भाजपा की जीत का मार्जिन ज्यादा रहे। मीटिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्््रबुद्धे, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर व लोकसभा चुनाव सह प्रभारी प्रवेश वर्मा, भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

इसके साथ ही इन नेताओं को भाजपा के सभी मोर्चा व विंग को सक्रिय तक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व संवाद करने के लिए भी कहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय तक महामंत्री रहे है, ऐसे में उन्होंने अपने चुनाव प्रबंधन के अनुभवों को रणनीतिकारों की मीटिंग में साझा किए। सीएम खुद सोशल मीडिया विंग में गए और कॉल के लिए बूथ अध्यक्षों से बात की। मुख्यमंत्री ने हर बूथ अध्यक्ष को सुबह 6 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा। इसके साथ ही उनकी टीम द्वारा वोटर को घर से बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

भाजपा संगठन दूसरे चरण में दोपहर से पहले अधिक से अधिक मतदान की रणनीति बना रहा है। ताकि अन्य लोगों को इससे मनोबल बढ़े और बूथ तक मतदाताओं को लाने पर काम हो। पहले चरण के लोकसभा प्रत्याशी व प्रभारियों को भी दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने के लिए काम करने के निर्देश दिए गए है। लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 25 सीट पर भाजपा की जीत को लेकर राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश भी काम देख रहे है।

लोकसभा चुनावों से पहले ही भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश को राजस्थान भेजा गया था। वे लगातार चुनाव के प्रचार प्रसार, मीटिंग, जनसभा के साथ ही मतदाताओं को जाग्रत करने की रणनीति बना रहे है। हालांकि वी. सतीश 2014 से 2020 तक राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के तौर पर राजस्थान में काम कर चुके है तथा विद्यार्थी परिषद भी देख चुके है। वी. सतीश 1975 से आरएसएस के प्रचारक है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर