Poola Jada
Home » राजस्थान » कोटपूतली में व्यापारी पर जानलेवा हमला,:सामान के पैसे मांगने पर हुआ विवाद, बदमाश ने सिर पर किया ताबड़तोड़ वार

कोटपूतली में व्यापारी पर जानलेवा हमला,:सामान के पैसे मांगने पर हुआ विवाद, बदमाश ने सिर पर किया ताबड़तोड़ वार

कोटपूतली में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। पैसे मांगने पर बदमाश दुकानदार पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। गुरुवार देर शाम को भी कस्बे के बाजार में इस तरह का मामला सामने आया है।

शहर के आजाद चौक स्थित बाजार में कुछ बदमाशों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया। रात करीब साढे 8 बजे एक युवक ने दुकान से कुछ सामान लिया, इसके बदले जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो युवक अपने साथियों को लेकर आया और हमला कर दिया। हमले में दुकानदार और उसके भाई को चोट आई है।

दुकानदार अशोक शर्मा ने बताया-कोटपूतली के लंबा बाजार में उनकी कॉस्मैटिक्स के सामान की दुकान है। गुरुवार रात करीब साढे 8 बजे युवक सामान खरीदने दुकान पर पहुंचा, लेकिन समान के मोलभाव के दौरान बहस हो गई। मामूली बहस पर युवक इतने तैश में आ गया कि पहले तो उसने गाली गलौज की। इसके बाद फिर अपने 4-5 साथियों को बुला लिया। इस दौरान एक युवक दुकान में घुसा और उसे थप्पड़ मारा। जब वह और उसका भाई बाहर आए तो युवक ने अपने बाकी साथियों के साथ हमला बोल दिया। इस दौरान घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वहीं घटना के बाद कोटपूतली में व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए बाजार बंद का आह्लान किया और शुक्रवार सुबह धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर विधायक प्रतिनिधि करण पटेल पहुंचे। सभी व्यापारियों को घटना की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। व्यापारी हमलावरों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर