बांसवाड़ा: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह से ही मतदान हो रहा है. लेकिन इसके साथ ही बांसवाड़ा के छोटी सरवन तहसील क्षेत्र के कटुंबी पंचायत के आडीभीत पोलिंग बूथ पर करीब 6 घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ है.
गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव वालों से वोटिंग की समझाइश की है. लेकिन गांव के लोग अपनी बात पर अड़े हुए हैं, ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण के मामले में मनमानी के आरोप लगाए हैं.
ग्रामीणों के लिए बनाई गई कॉलोनी में भी घटिया निर्माण का आरोप लगाया है. इस मतदान केंद्र पर करीब 700 से अधिक मतदाता है. जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए हैं.
#Banswara: करीब 6 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ मतदान
छोटी सरवन तहसील क्षेत्र के कटुंबी पंचायत के आडीभीत पोलिंग बूथ का मामला, गांव के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार…
