पाली: पाली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मछली पकड़ने तालाब में उतरे चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. पिता एवं दो पुत्र के शव तालाब से बाहर निकाले गए है. और एक युवक की तलाश में रेस्क्यू जारी है.
सभी मृतक वाल्मीकि समाज के एक ही परिवार के है. घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सुमेरपर भूपेंद्र सिंह चामुंडेरी पहुंचे हैं. यह घटना नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी तालाब की है.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ हुई जमा हो गई है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने भी अधिकारियों से जानकारी ली है.
#Pali: मछली पकड़ने तालाब में उतरे चार लोगों की डूबने से हुई मौत
पिता एवं दो पुत्र के शव निकाले गए तालाब से बाहर, एक युवक की तलाश में रेस्क्यू जारी, वाल्मीकि समाज के एक ही परिवार के है…

Author: Kashish Bohra
Post Views: 141