Home » राजस्थान » बेकाबू होकर पलटी दूल्हे की कार, 2 की मौत:दूल्हा समेत 3 गंभीर घायल; बारात लेकर जाते समय हुआ हादसा

बेकाबू होकर पलटी दूल्हे की कार, 2 की मौत:दूल्हा समेत 3 गंभीर घायल; बारात लेकर जाते समय हुआ हादसा

सवाई माधोपुर में सारसोप गांव के पास दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दूल्हा समेत तीन लोग गंभीर घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा के एंचेर गांव से मंगलवार शाम को बारात टोंक जिले के बंबोर के लिए रवाना हुई। शाम करीब 6:30 बजे दूल्हे अशोक प्रजापत (23) पिता रामेश्वर प्रजापत की फॉर्च्यूनर कार सारसोप गांव के पास बेकाबू होकर पलट गई। कार में 5 लोग सवार थे।

दूल्हे के चाचा रामवतार प्रजापत (35) पुत्र गोपाल प्रजापत निवासी एंचेर की घटनास्थल पर मौत हो गई। दूल्हे के फूफा सीताराम प्रजापत (38) पुत्र शंकर लाल प्रजापत निवासी पालड़ी (टोंक) ने सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अशोक, उसके चाचा सुरज्ञान प्रजापत (25) और कजिन (मामा की बेटी) पूजा प्रजापत (27) घायल हो गए।
घायल अशोक, सुरज्ञान और पूजा को शिवाड़ के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां से अशोक को टोंक के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुरज्ञान और पूजा को गंभीर हालत में जयपुर के SMS अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है।

चलती कार का टायर फटने से हादसा
शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी ASI राम अवतार ने बताया- चलती कार का टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और पलट गई। इससे यह हादसा हुआ है।

घटना स्थल एंचेर गांव से 4 किलोमीटर दूर है। बंबोर गांव जहां बारात जानी है, वह एंचेर गांव से 30 किलोमीटर दूर है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार