Home » राजस्थान » सिर पर कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग की हत्या:चाय देने गई बहू की निकली चीख, खून से लथपथ ससुर का शव मिला

सिर पर कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग की हत्या:चाय देने गई बहू की निकली चीख, खून से लथपथ ससुर का शव मिला

घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। परिवार के लोग आज सुबह उठे तो खून से लथपथ बुजुर्ग को देखकर चीख निकल गई। हिलाकर देखा तो मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी पर पुलिस और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना सरदारशहर (चूरू) के जीवनदेसर गांव की है।

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया- रघुवीर सिंह राठौड़ (64) पुत्र बच्चन सिंह की बुधवार रात को हत्या कर दी गई। वे खेती-बाड़ी का काम करते थे और स्थानीय राजनीतिक में भी सक्रिय थे। घटना के समय परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

बहू चाय देने गई, तब चला पता

बुजुर्ग के दो बेटे भानु प्रताप सिंह और गुमान सिंह है। भानु प्रताप ने बताया कि पिता रात को घर के कमरे के आगे चारपाई पर सो रहे थे। रात 9:30 बजे हम भी अपने कमरों में सोने चले गए थे। सुबह गुमान सिंह की पत्नी जय कंवर चाय पिता को देने के लिए गई।

आवाज लगाने पर भी पिता नहीं उठे। सिर पर चोट और खून को देखकर वह जोर से चिल्लाई। हम सभी दौड़कर बाहर गए तो देखा पिता का सिर फटा हुआ था और काफी खून बह चुका था।

पुलिस ने घटना स्थल का किया मुआयना

घटना की सूचना पर डीएसपी अनिल कुमार और थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। गांव के लोगों की भी मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस का कहना है कि रघुवीर सिंह की हत्या किसने की है, यह जांच का विषय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कई एंगल जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

गांव के लोगों ने कहना है कि रघुवीर बहुत ही साधारण इंसान थे और राजनीतिक में भी सक्रिय थे। पुलिस ने जल्द हत्यारों को नहीं पकड़ा तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

राजनीतिक में थे सक्रिय

बुजुर्ग खेती-बाड़ी का काम करते थे और स्थानीय राजनीतिक में भी सक्रिय थे। उनके दो बेटे भानुप्रताप और गुमान, बेटी कीरन कंवर व ममता कंवर है। एक बेटे गुमान और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार