भीलवाड़ा| ये चित्तौड़ रोड पर रामधाम के आगे की सर्विस रोड है। इस पर 500 मीटर तक कचरा फैला हुआ है। पहले के दिनों में यह देखने को नहीं मिलता था। लेकिन अब यह दिखने भी लगा है और फैलता जा रहा है। हालात यह है कि यहां से रोजाना हजारों लोग चित्तौड़ रोड पर निकलते है। कचरे फैली जगह आने के साथ नाक बंद करना पड़ता है।
इस जगह को कचरा स्टैंड बना दिया है। यहां ऑटो टिपर कचरा लाते है और खाली कर देते है। ऐसे करते-करते कचरा 500 मीटर से आगे तक फैल चुका है। इस कचरे के कारण आवारा मवेशी भी यहां आते है और प्लास्टिक खाते है इससे उनकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 187