Home » राजस्थान » जयपुर की होटल में महिला से रेप:मिलने के बहाने दोस्त ने बुलाया, नशीला पदार्थ पिलाकर की मारपीट

जयपुर की होटल में महिला से रेप:मिलने के बहाने दोस्त ने बुलाया, नशीला पदार्थ पिलाकर की मारपीट

जयपुर की होटल में महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आरोपी दोस्त होटल में आया था। नशीला पदार्थ पिलाकर मारपीट कर आरोपी ने रेप किया। चित्रकुट थाने में पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (वैशाली नगर) आलोक गौतम कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- उदयपुर निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दोस्ती होने के कारण आरोपी हरि से बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि वह उदयपुर से किसी काम से जयपुर आई थी। 24 नवम्बर को वह चित्रकुट नगर स्थित होटल में ठहरी थी। होटल में रुकने के दौरान आरोपी दोस्त हरि मिलने के बहाने उसके पास आया। होटल में आने पर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया।

बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर मारपीट कर जबरन उसके साथ रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौज कर आरोपी वहां से चला गया। चित्रकुट थाने पहुंचकर पीड़िता ने मंगलवार शाम आरोपी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रेप और एसी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार