जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जयपुर में तीन हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया गया है। इनमें अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर स्कीम है। इनमें से अटल विहार आवासीय योजना के बाद आज से गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। जो 24 जनवरी जारी रहेगी।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि इन तीन आवासीय योजना में 756 प्लॉट है। इनमें गोविंद विहार स्कीम में 202 प्लॉट है। आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्राधिकरण के ऑफिशियल वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए के जोन- 10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा में गोविंद विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। इस योजना में कुल 202 प्लॉट उपलब्ध हैं। जिसके लिए आरक्षित दर 18 हजार रुपए निर्धारित की है। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 फरवरी को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से एलॉटमेंट किए जाएंगे।
गोविंद विहार आवासीय योजना में कुल 202 प्लॉट है
45 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या – 34
46 – 75 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या – 55
121 – 220 वर्गमीटर तक के प्लॉट की संख्या – 48
220 वर्गमीटर से अधिक प्लॉट की संख्या – 65
इससे पहले अटल विहार आवासीय योजना जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में विकसित की गई है। इस योजना में 284 प्लॉट है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर से 17 जनवरी तक होगा। इसके बाद 29 जनवरी के दिन लॉटरी निकाली जाएगी।
जेडीए की अलट विहार योजना में सबसे ज्यादा 284 प्लॉट है। इसके लिए आरक्षित दर 14 हजार रुपए निर्धारित की गई है। इनमें 45 वर्गमीटर तक के भूखंड आरक्षित रेट से 50 फीसदी कम और 46 से 75 वर्गमीटर तक की साइज के भूखंड पर आरक्षित दर की 80 फीसदी की रेट लागू होगी। इसके अलावा 76 से 120 वर्गमीटर का भूखंड आरक्षित रेट, 121 से 220 वर्गमीटर की साइज का भूखंड आरक्षित दर का 105 फीसदी और इससे बड़ी साइज के भूखंड पर 110 फीसदी रेट देनी होगी।
वहीं पटेल नगर आवासीय योजना भी जोन- 10 में खोरी – रोपाडा में विकसित की गई है। इसमें कुल 270 प्लॉट है। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगी। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी। पटेल नगर में 18 हजार रुपए आरक्षित दर निर्धारित की गई है।
आवासीय योजनओं के बाद जेडीए लॉन्च करेगा कॉमर्शियल प्रोजेक्ट
जेडीसी ने बताया कि आवासीय योजना के बाद जेडीए एग्रो वेयर हाउस, वेयर हाउस, फार्म हाउस, व्यवसायिक योजनाओं की प्लानिंग करेगा। इसके अलावा जोन-11 में ग्राम सिराणी, ग्राम चतरपुरा में दो, जोन-14 में ग्राम काठावाला, झुझारपुरा में दो योजनाएं लाई जाएगी। जोन-12 में नारी का बास, रोजदा, जयरामपुरा फॉर्म हाउस, जोन-11 में चिरोटा में नई योजनाओं की प्लानिंग की जा रही है।
