Home » राजस्थान » 3 साल की चेतना तक सुरंग खोदकर पहुंचेगी एनडीआरएफ:46 घंटे से 700 फीट गहरे बोरेवेल में मासूम, हुक पर अटकी, मूवमेंट नहीं कर रही

3 साल की चेतना तक सुरंग खोदकर पहुंचेगी एनडीआरएफ:46 घंटे से 700 फीट गहरे बोरेवेल में मासूम, हुक पर अटकी, मूवमेंट नहीं कर रही

कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना का रेस्क्यू तीसरे दिन भी नहीं हो सका है। प्रशासन की फेल प्लानिंग के चलते मासूम 46 घंटे से बोरवेल में फंसी है।

मंगलवार को हुक से ऊपर खींचने के देसी जुगाड़ के फेल होने के बाद से वह 120 फीट पर अटकी है। अब एनडीआरएफ नए प्लान के अनुसार 150 फीट का समानांतर गड्ढा खोद रही है। इसके बाद चेतना तक सुरंग खोदकर पहुंचने का प्रयास होगा।

खुदाई में हरियाणा से मंगाई पाइलिंग मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही एल बैंड (देसी जुगाड़) से भी चेतना को बाहर खींचने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले मंगलवार शाम तक किए गए चार देसी जुगाड़ में टीमों को सफलता नहीं मिली थी। दरअसल, कीरतपुर के बड़ीयाली की ढाणी की चेतना चौधरी सोमवार दोपहर 2 बजे खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी।

वह करीब 150 फीट की गहराई पर अटकी थी। देसी जुगाड़ (L बैंड) से टीमें चेतना को केवल 30 फीट तक खींचने में कामयाब रहीं। मंगलवार सुबह से चेतना का मूवमेंट भी नहीं दिख रहा है

पाइलिंग मशीन ने बुधवार सुबह 8 बजे से खुदाई शुरू की है। पहले तीन घंटे में 40 फीट तब खुदाई की गई है। इसके बाद सुरंग भी खोदी जाएगी।
पाइलिंग मशीन ने बुधवार सुबह 8 बजे से खुदाई शुरू की है। पहले तीन घंटे में 40 फीट तब खुदाई की गई है। इसके बाद सुरंग भी खोदी जाएगी।

28 घंटे तक फैसला ही नहीं कर सके अधिकारी

मंगलवार रात करीब 12 बजे कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने मीडिया को बताया- बच्ची को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हमारा पहले प्लान A था कि बच्ची को अलग-अलग उपकरणों की मदद से बोरवेल से बाहर निकाल लें। उसमें सफलता नहीं मिली तो हम प्लान B पर आए हैं।

अब हम पाइलिंग मशीन के जरिए गड्ढा खोद रहे हैं। इधर, बच्ची के दादा हरसहाय चौधरी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- प्रशासन कह रहा है कि हम मिट्टी हटा रहे हैं। फिर 28 घंटे बाद मशीन से गड्ढा खोदने का फैसला किया। लापरवाही हो रही है।

रात करीब 10:50 बजे हरियाणा से पहुंची पाइलिंग मशीन। समानांतर गड्ढा खोद कर बच्ची का रेस्क्यू करने का दावा अधिकारी कर रहे हैं।
रात करीब 10:50 बजे हरियाणा से पहुंची पाइलिंग मशीन। समानांतर गड्ढा खोद कर बच्ची का रेस्क्यू करने का दावा अधिकारी कर रहे हैं।
सोमवार रात करीब 9 बजे बच्ची की हाथ हिलाते हुए वीडियो सामने आया था। इसके बाद से बच्ची का बोरवेल के अंदर मूवमेंट नहीं देखा गया।
सोमवार रात करीब 9 बजे बच्ची की हाथ हिलाते हुए वीडियो सामने आया था। इसके बाद से बच्ची का बोरवेल के अंदर मूवमेंट नहीं देखा गया।
बुधवार सुबह भी घने कोहरे के कारण रेस्क्यू की जगह विजिबिलिटी काफी कम हो गई।
बुधवार सुबह भी घने कोहरे के कारण रेस्क्यू की जगह विजिबिलिटी काफी कम हो गई।
पिछले 40 घंटे से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। रात करीब 2 बजे भी हादसा स्थल पर लोगों की भीड़ रही।
पिछले 40 घंटे से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। रात करीब 2 बजे भी हादसा स्थल पर लोगों की भीड़ रही।
घटनास्थल से 20 फीट दूर जेसीबी मशीन से गड्‌ढा खोदा जा रहा है। वहीं, परिवार में नाराजगी और बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
घटनास्थल से 20 फीट दूर जेसीबी मशीन से गड्‌ढा खोदा जा रहा है। वहीं, परिवार में नाराजगी और बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे चेतना के बाहर निकलने की उम्मीद थी, लेकिन कैमरे में वो दिख नहीं रही थी। इसलिए रेस्क्यू रोक दिया गया।
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे चेतना के बाहर निकलने की उम्मीद थी, लेकिन कैमरे में वो दिख नहीं रही थी। इसलिए रेस्क्यू रोक दिया गया।
एक और कैमरे को बोरेवेल में डालकर उसे देखने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें भी कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद से चेतना बोरवेल में करीब 120 फीट पर अटकी है।
एक और कैमरे को बोरेवेल में डालकर उसे देखने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें भी कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद से चेतना बोरवेल में करीब 120 फीट पर अटकी है।
बच्ची चेतना की मां धोली देवी हादसे के बाद से ही लगातार रो रही हैं। दैनिक भास्कर की टीम जब उनसे बात करने पहुंची तो उन्होंने हाथ जोड़ कर सीएम भजनलाल शर्मा से मार्मिक अपील की। वो बस बार-बार यही कहती रहीं कि सीएम भजनलाल जी मेरी बेटी को बचा लो।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर